रेलवे फाटक नहीं खुलेगा तो लोकसभा चुनाव का ग्रामीण करेंगे बहिष्कार

स्वतंत्र प्रभात 
मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना अंतर्गत पिपरीडीह गांव के लोगों का  रेलवे विभाग द्वारा आवागमन बंद कर दिया गया इसको लेकर गांव वालों ने रेलवे फाटक के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया  लोकसभा चुनाव 2024 के  चुनाव से पहले ग्रामीणों ने चुनाव का  बहिष्कार करने की बात कही भारी संख्या में ग्रामीण ने चुनाव का बहिष्कार कर किसी भी नेता का गांव में प्रवेश वर्जित की बात कही लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को होगा भारी नुकसान बूढ़े बच्चे महिलाएं रेलवे फाटक की मांग को लेकर ग्रामीण बैठे धरने पर रेलवे फाटक बंद होने से
 
लगभग 10 गांव का संपर्क बाजार से टूटा
बाजार और इलाज के लिए जाने पर लगभग 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है ग्रामीणों को बाजार मरीज और बच्चों को अस्पताल व स्कूल जाने में होती है काफी समस्याएं रेलवे फाटक नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया ग्रामीण ने पोस्टर पर लिखा फाटक नहीं तो वोट नही नेताओ का प्रवेश वर्जित।पूरा मामला मऊ जनपद के थाना सरायलाखंशी थाना क्षेत्र के पिपरीडीह गांव का है मामला

About The Author: Swatantra Prabhat Desk