नौबस्ता पर किसकी सह पर चल रहा अवैध पिकप स्टैंड

नौबस्ता चौराहे पर पुलिस के सामने सवारी भरकर, ले जाती है पिकप वैन पुखरायां, भोगनीपुर और कालपी तक ले जाती हैं सवारियां, रोडवेज को चूना लगा रहीं ये गाड़ियां।

स्वतंत्र प्रभात 
कानपुर। नौबस्ता चौराहे के आगे पिकप स्टैंड ने पूरा अड्डा बना लिया है जो प्रतिदिन सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। यहां से पिकप वैन पुखरायां, भोगनीपुर और कालपी के लिए अनवरत चल रही हैं।
 
नौबस्ता चौराहे से चलने वाली इन पिकप गाड़ियों को सवारी भरने का परमिट कैसे मिल गया, जब कि इस रोड पर दिन रात रोडवेज के बसों का संचालन होता है। यह पिकप स्टैंड अवैध है और पुलिस की जानकारी है दिन रात ट्रेफिक पुलिस वहीं घूमती व खड़ी रहती है और उन्हीं के सामने ये पिकप सवारियां भर कर पुखरायां भोगनीपुर और कालपी को ले जाते हैं।
 
 यहां पर यह अवैध स्टैंड काफी समय से चल चहा है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रहती है जिससे कि स्थानीय पुलिस और वहां तैनात ट्रेफिक पुलिस पर सवाल उठते हैं। ये पिकप सवारियां भरती हैं जिससे रोडवेज को लाखों रुपए का प्रतिदिन नुकसान होता है।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk