प्रयागराज के व्यापारी किन्नरों के आतंक से भयभीत। 

वसूली में किन्नरों ने बड़े-बड़े बदमाशों को फेल बना दिया।

स्वतंत्र प्रभात
 
प्रयागराज।
मनमाने पैसे वसूलने के लिए किन्नरों ने जमकर हंगामा काटा। व्यापारियों से अभद्रता व मारपीट की। इतनी समय बहुत ज्यादा गुस्सा भरा हुआ है व्यापारियों में।
 
स्वतंत्र प्रभात न्यूज़ से बात करते हुए कुछ व्यापारियों ने अपनी दिल की बात बताई कैसे किन्नरों ने प्रयागराज में आतंक मचाया हुआ है। और अपने मनमाने तरीके से अवैध वसूली कर रहे हैं।
 पहले किन्नरों की एक झुंड आता है व्यापारियों की दुकान पर 10000 से लेकर 21000 तक की डिमांड होती है जिसका व्यापारी विरोध करने लगते हैं।
 
जब व्यापारी इतना पैसा देने से मना करते हैं तो किन्नर बवाल करने लगते हैं। व्यापारियों के हाथ पैर जोड़ने पर जब किन्नर 5000, छोटी दुकान व्यापारी है तो₹2100 लेते हैं। छोटे व्यापारियों का कहना है कि त्योहार के समय हम लोग अपने बाल बच्चों के लिए परिवार के लिए दो पैसा कमाने के लिए सुबह से लेकर रात को 12:00 बजे तक बैठे रहते हैं।
 
लेकिन किन्नरों ने जीना हराम मचाया हुआ है। अगर व्यापारियों किन्नरों साथ कोई कार्रवाई जिला प्रशासन नहीं करेगा तो सारे व्यापारी अपनी अपनी दुकान बंद करते रोड पर आ जाएंगे।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat Desk