लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट _ओम प्रकाश मौर्य (नीलेश मौर्य)

स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर 

 

मीरजापुर। रविवार भारतीय जनता पार्टी बरौधा कचार मीरजापुर के  सभागार में जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं विधानसभा प्रभारी व संयोजक, विस्तारकों तथा लोकसभा कोर कमेटी के साथ तीन सत्रों में बैठक सम्पन्न हुआ । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं क्लस्टर प्रभारी डॉ0 दयाशंकर मिश्र “दयालु” जी रहे । साथ में जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक, लोकसभा संयोजक / जिला महामंत्री दिनेश वर्मा रहे । आज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे दिनेश प्रताप सिंह आये हुए सभी अतिथियों तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत अभिनन्दन किया । साथ में लोकसभा प्रभारी श्री पाठक जी ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है, सभी प्रबंधन समिति के  सदस्यों को अपने – अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना है । जिला से लेकर बूथ समिति तक के सदस्यों से मिलकर देश व प्रदेश की सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराना है । अन्त में मुख्य अतिथि / क्लस्टर प्रभारी डॉ0 दयाशंकर मिश्र “दयालु” जी ने संगठन के प्रत्येक प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिये गये कामों पर जानकारी लिया एवं संगठन के कार्यों पर सुझाव दिया । उन्होंने बताया कि मंडलों, शक्ति केन्द्रों व बूथ समिति प्रत्येक की टोली बनाकर कार्य करना है तथा जहाँ हमारा बूथ कमजोर है उस बूथ पर विशेष अभियान चलाकर मजबूत करना है , के साथ – साथ अनेकानेक संगठनात्मक चर्चा किया । संचालन जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय ने किया ।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से विधायकगण रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर सिंह पटेल, अनुराग सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, लोकसभा विस्तार भानु प्रताप चतुर्वेदी, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, विधानसभा प्रभारीगण राजकुमार जायसवाल, रमाकांत विश्वकर्मा, मनोज सोनकर, देवेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी, विधानसभा संयोजक विपुल सिंह, लल्लू राम मोदनवाल, बृजेश दूबे, विजय कुमार वर्मा, भानु प्रताप सिंह, के साथ – साथ सभी विस्तारकगण व चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP