प्रकांड विद्वान संगीतकार स्वर्गीय हनुमान  उपाध्याय के पूर्णतिथि पर  सम्पन्न हुआ संगीत कार्यक्रम

भारतीय सांस्कृतिक परम्परा पर संगीतकार के मुखर बिंद से फांग के प्रस्तुति से मन मुग्ध हुए स्रोता

ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद केदक्षिणांचल क्षेत्र ढेबरा बाजार के समीप स्थित ग्राम सभा बेला बुजुर्ग में तबला बादक एवं संगीतकार प्रकांड बिद्वान  एमएससी टॉपर  रहे हनुमान प्रसाद उपाध्याय के पूर्ण तिथि पर आज 17 मार्च को संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो लोग एकत्रित होकर पटल चित्र पर पुष्पंजित किये । और संगीत का आनन्द उठाये ।

भारतीय सांस्कृतिक और संगीत परम्परा के अनुसार शोलो वादन तीन ताल में शुरू हुआ। हारमोनियम पर उस्ताद हजरत खा रहे, लखनऊ से पधारे उस्ताद राजेन्द्र राही द्वारा शोलो वादन प्रस्तुस्ट किया गया।  हजरत अली खां के मुखर बिंद सांस्कृतिक लोक गीत, गजल, भजन, तथा फाग प्रस्तुत किया गया ।

वरिष्ठ अधिवक्ता सन्तोष उपाध्याय सिविल कोर्ट गोरखपुर के छोटे भाई स्वर्गीय हनुमान उपाध्याय संगीतकार एवं एमएससी मैथ्स  विषय  के टॉपर का 12वां पूर्ण तिथि उनके पैतृक निवास ग्राम बेला बुजुर्ग विकासखंड उरुआ के विधानसभा खजनी में संपन्न हुआ।

जिसमें संगीत का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ साथ हो होली गायन का भी आयोजन उस्ताद हजरत अली खां की  गायकी से शुरू हुआ। तबले पर संगत उस्ताद राजेंद्र रही द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता  संतोष कुमार उपाध्याय सिविल कोर्ट गोरखपु व  जिला संयोजक भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ गोरखपुर द्वारा किया गया ।

प्रमुख रूप से राजेंद्र दुबे भाजपा नेता  उमेश धर दुबे एडवोकेट ,हेमंत दुबे डॉक्टर राम सुरेश ,व कौशल सिंह , अनिल तिवारी, अनूपचंद, पवन मिश्रा, प्रेम दुबे महेंद्र पांडे, दिलीप मिश्रा ,तनुज पांडे, महेंद्र पांडेय, सोनू मिश्रा, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को राजेन्द्र दुबे  व उमेश धर एडवोकेट द्वारा भागवत गीता  व फाग के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP