पर्यावरण संरक्षण एवम स्वच्छता का सामुदायिक जीवन में महत्व

विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट _अनिल कुमार मिश्र

स्वतंत्र प्रभात,चुनार, मीरजापुर 

 

चुनार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में रविवार को  राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवस के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रातः कालीन बेला में स्वयं सेवकों द्वारा योग, प्रायणाम तथा व्यायाम किया गया। सूक्ष्म जलपान के तत्पश्चात सामुदायिक कार्यो में स्वच्छता पर खैरुद्दीनपुर में शैक्षिक सर्वेक्षण, महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई एवम् पौधो में पानी डाला गया। टोली न. 3 लक्ष्मीबाई ने भोजन बनाने एवम वितरण का कार्य किया। तत्पश्चात अपराह्न एक बजे पर्यावरण संरक्षण एवम् स्वच्छता का सामुदायिक जीवन में महत्व  विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: टोली न. 3, द्वितीय स्थान : टोली न. 6, तृतीय स्थान: टोली न. 4, सांत्वना पुरस्कार: टोली न. 1 ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन प्रो. होरेश कुमार,  प्रो. ए. एल. सरोज  एवम डॉ लता ने किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि डॉ होरेश कुमार, प्रो. भौतिक विज्ञान, बी. एच. यू. ने पर्यावरण संरक्षण एवम् स्वच्छता में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका के महत्व एवम स्वयं सेवकों को  प्रभावी भूमिका निर्वहन हेतु प्रेरित किया तथा मुख्य वक्ता डॉ ए. एल. सरोज, बी. एच. यू. ने स्वयं सेवकों को अपने उद्देश्यों में सफल दैनिक जीवन में अनुशासन, स्वच्छता, ज्ञान एवम सकारात्मकता के महत्व को बताया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ कुसुमलता तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ लता ने किया। इस अवसर पर  डॉ कुसुम लता, डॉ लता,पारस, सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP