बिजली के तार में हुए शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग

लाखों का किराना सामान जलकर हुआ राख 

स्वतंत्र प्रभात 
ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के ऊंटी ग्राम पंचायत के गड़बड़ा पुल स्थित एक किराना की दुकान में शुक्रवार की रात बिजली के तार में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई।आग की चपेट में आने से दुकान के भीतर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। ऊंटी गांव निवासी आलोक कुमार हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित गड़बड़ा पुल पर किराना की दुकान चलाते हैं।
 
शुक्रवार रात आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए।रात में नौ बजे के करीब दुकान के भीतर से धुआं उठता देख किराएदार विनोद कुमार ने फोन से दुकानदार को सूचना दी। सूचना पाकर दुकान पर पहुंचे दुकानदार ने अगल बगल के लोगों की मदद से दुकान में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपए का किराना का सामान जलकर राख हो गया।
 
शनिवार सुबह दुकानदार आलोक कुमार ने थाने में तहरीर दी।दी गई तहरीर में दुकानदार ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट होने की वजह से रात में दुकान के भीतर आग लग गई। दुकान में रखा,तेल, रिफाइंड, साबुन,सूखे मेवे आदि कीमती किराना का सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार ने बताया कि आग से करीब तीन लाख रुपए का किराना का सामान जलकर नष्ट हो गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk