आचार संहिता लागू होते ही नगर में उतरने लगे होर्डिंग-बैनर

स्वतंत्र प्रभात
महमूदाबाद-सीतापुर। चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचार चुनाव संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही सरकारी तंत्र हरकत में आ गया है। इसी क्रम में महमूदाबाद नगर में जगह-जगह लगे नेताओं और सियासी पार्टियों के प्रचार वाले होल्डिंग बैनर उतारे जाने लगे हैं।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेश पर नगर पालिका परिषद पुलिस और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने नेताओं के होल्डिंग बैनर और पोस्ट उतारने का अभियान शुरू कर दिया है। नगर भर में प्रचार हेतु लगाई गई कई होर्डिंगे अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन ने हटवानी शुरू कर दी है।
 
नगर के रामकुण्ड चौराहा, बस स्टॉप चौराहा, रामपुर मथुरा रोड, पैंतेपुर रोड, मोतीपुर चौराहा, सिधौली रेलवे क्रॉसिंग, बजाजा चौराहा, चिकमंडी, अमीरगंज, बिसवां रोड सहित कई अन्य जगहों से प्रशाशन ने बुलडोजर के साथ तमाम राजनैतिक प्रचार वाली होर्डिंगे हटवा दी।
 
उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला व पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाल अनिल सिंह, कस्बा इंचार्ज सहित नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र दुबे आदि अधिकारियों ने नगर पालिका के सफाई कर्मियों को लेकर पूरे नगर की राजनैतिक प्रचार वाली बहुत सी होर्डिंग्स व पोस्टर हटवा दिए।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk