सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का पांचवें दिन भी जारी अनशन।

स्वतंत्र प्रभात 

मौदहा हमीरपुर। सड़क निर्माण की मांग को लेकर चल रहा अनशन आज पांचवा दिन भी जारी रहा वहीं भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है। अभी तक अनशनकारियों और अधिकारियों के बीच कोई बात नहीं बन पाई है। साथ ही शनिवार को अनशनकारियों का डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी किया है। ज्ञात हो की ग्राम पंचायत गऊघाट छानी से परसदवा डेरा की सड़क आजादी के बाद से नही बनी है, उक्त गांव के लिए न ही कोई खड़ंजा है न ही कोई पक्की सड़क है

जिस कारण ग्रामीण भारी मुसीबत का सामना करते है चाहे बच्चों को स्कूल के लिए पैदल तीन किलो मीटर ग्राम पंचायत गऊघाट छानी पहुंचना हो या राशन लेने जाना हो यहां तक की स्वास्थ सुविधाओ के लिए एंबुलेंस तक इस डेरा में नही आ पाती और न ही पुलिस व्यवस्था की डायल 112 की गाड़ी, इन्हीं मूलभूत सुविधाओं से आहत ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर बुंदेलखंड नव निर्माण सेना ने गांव वालो के साथ मिलकर 12 मार्च से क्रमिक अनशन शुरू किया था,

15 मार्च से क्रमिक को आमरण में तब्दील कर दिया था आज आमरण तीसरे दिन जारी है। वहीं अनशन का पांचवा दिन है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी तक अनशनकारियो की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं आज मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों की टीम ने अनशन स्थल पहुंच अनशन कारियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया है।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk