विद्युत पोल से कभी हो सकता है बड़ा हादसा

स्वतंत्र प्रभात 
अलीगढ़,। दादों क्षेत्र के गांव ततारपुर ( समैना) में बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है । एक बिजली का पोल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार पोर्टल एवं जेई से लेकर उच्च अधिकारियों से भी की है ,लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक न रेंगी।

ग्रामीणों ने बताया बिजली का खम्भा सही करने के नाम पर रिश्वत लेकर चले जाते हैं और काम नहीं करते आए दिन कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली के खंबे के जस्ट बराबर में एक सरकारी हैंड पंप नल भी लगा हुआ है। जिस पर राहगीर पानी पीते हैं ,कुलदीप कटारिया एवं वीर कटारिया ने इस बात की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर एवं अधिकारियों से की अभी तक किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है।

बिजली का पोल गिरने का खतरा रहता है। किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया ततारपुर गांव में सबसे बड़ी समस्या बिजली के पोल की समस्या है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है बिजली का खम्भा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk