एंटी करप्शन टीम ने नाज़िर को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

DM और CDO के द्वारा नजीर को दिया गया था प्रशस्ति पत्र

स्वतंत्र प्रभात 
अम्बेडकरनगर।
 एंटी करप्शन टीम ने जिला विकास अधिकारी के नाज़िर को 10 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार निलम्बित सेक्रेटरी विनोद कुमार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुनः जॉइन कराने के नाम पर जिला विकास अधिकारी के नाज़िर वीरेन्द्र चौहान द्वारा 10 हज़ार रुपए घूस मांगी गई थी।
सेक्रेटरी द्वारा अवैध धन उगाही की सूचना एंटी करप्शन टीम को दी गई तो गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और नाज़िर वीरेंद्र चौहान को जिला अस्पताल गेट के पास बुलाया जहां वीरेंद्र चौहान ने सेक्रेटरी विनोद कुमार से 10 हज़ार रुपए लिया। जिस पर एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली अकबरपुर में लाकर आरोपी वीरेंद्र का हाथ घुलवाया जिससे हाथ लाल हो गया।बहरहाल एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्यवाही की पूरे जनपद में खूब चर्चा हो रही है। घूसखोर नाजिर को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया था।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk