सिर पे बाबा मेरे तेरा हांथ चाहिए...........

श्री श्याम सत्संग भवन पुरैनी गंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री श्याम सतरंगी फागुनी अमृत महोत्सव 

सुप्रसिद्ध कलाकार जागरण सम्राट धर्मेन्द्र पाण्डेय ने सुन्दर भजनों द्वारा पूरे पाण्डाल में मौजूद लोगों को किया सम्मोहित

स्वतंत्र प्रभात 
बाबा के भजनों में रात भर झूमे श्रद्धालु,खेली गयी फूलों की होली।
हुआ गजरा उत्सव, निकाला गया लकी ड्रा।
 
बिसवां (सीतापुर)। श्री श्याम सत्संग भवन पुरानीगंज में हर वर्ष की भांति इस बार भी बुधवार को देर शाम से श्री श्याम सतरंगी फागुनी अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरी रात सभी श्रद्धालुजन भजनों में डुबकी लगाते रहे। इसके अलावा हवन कुंड की अग्नि से अखंड श्याम ज्योति का प्रज्वलन किया गया। श्री खाटू श्याम जी का फूलों द्वारा विशेष अलौकिक श्रंगार कर उन्हें छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर फूलों की होली खेल कर गजरा उत्सव भी मनाया गया। भक्तों ने हवन पूजन किया।कार्यक्रम में  सुल्तानपुर से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक जागरण सम्राट धर्मेन्द्र पाण्डेय ने अपने साथी अतुल पाण्डेय के साथ भजनों से समां बांध दी उनके भजनों को सुनकर पूरा पंडाल झूम उठा।
 
उन्होंने सनातन धर्म की व्याख्या भजनों के माध्यम से इतने सुंदर ढंग से समझाई कि पूरे पाण्डाल में उपस्थित श्रद्धालु सम्मोहित हो गये तथा भोर पहर तक उठने का नाम ही नहीं लिया। धर्मेन्द्र पाण्डेय ने शिव ताण्डव स्त्रोततम की भावपूर्ण प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इसके अलावा नानपारा की भजन गायिका माही पोरवाल ने अपने भजनों द्वारा लोगों को झूमकर नाचने पर मजबूर कर दिया। अन्य कलाकारों नैमिषारण्य धाम के सूरज भल्ला, मयूर वर्मा तथा अम्बर श्रीवास्तव ने भी सुंदर भजनों द्वारा बाबा को मनाया।
 
इस मौके पर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह द्वारा श्री श्याम लकी ड्रा भी निकाला गया जिसमें विजयी क्रमशः श्रीमती सपना सिंघल, विनोद कुमार सोनी और विशाल अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में इंदौर की मशहूर इत्र की दुकान भी लगायी गयी थी जहां तमाम भक्तों ने विभिन्न प्रकार के इत्रों का आनन्द लिया। भक्तों को श्याम खजाना भी दिया गया।
 
इस दौरान विधायक निर्मल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ल, कमलापुर स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,  कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह, कवि एवं साहित्यकार संदीप सरस व आयोजक सांवरा सेठ एवं संयोजक श्री श्याम परिवार के शिव प्रसाद सिंघल, बसंत खेतान, विजय कुमार बंसल,अमित सिंघल, पंकज खेतान,रवि प्रकाश बंसल,राज कुमार अग्रवाल,अमन श्रीवास्तव, मनीष व विकास सहित पुरैनी गंज व आसपास क्षेत्र के सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। आयोजकों द्वारा कलाकारों सहित गणमान्य लोगों का श्रीश्याम चुनर डालकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम भोर पहर तक चलता रहा।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk