मौत को दावत देती माल जेहटा रोड

स्वतंत्र प्रभात 
मलिहबाद,लखनऊ। 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां सरकार एक ओर विकास का दम भरती है वहीं दूसरी ओर राजधानी की सड़के सरकार के विकास की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। हालत यह है कि रोज चलने वाले राहगीर अपनी मौत के प्रति अशंकित नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के विकासखंड माल का है जहां माल को राजधानी से जोड़ने वाली व्यस्ततम सड़क माल जेहटा रोड पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है जिससे आय दिन हादसे होते रहते है और लोगों की जाने चली जाती है।
 
रोज चलने वाले राहगीरों का चलना दुभर हो रहा हैं। आये दिन कोई ना कोई एक्सीडेंट में मारा जाता है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें बंद है। न रोड की मरम्मत कराई जा रही है और ना ही इसका पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। शहर की व्यस्ततम सड़कों में गिनी जाने वाली माल जेहटा रोड मौत की दावत देती नजर आती है। टूटी फूटी सड़कें जनता केे लिए मौत का अंदेशा बना हुआ है। जिस पर विभाग के आला अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क जैसी राहगीरों की समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग पूरी तरह से लापरवाह बेपरवाह है।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk