जीवित विशैले सर्प को कुएं से निकाल कर युवती ने अपनी दक्षता का दिया परिचय

बन क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन पर कुएं में गिरे विषैले सर्प को महिला ने निकाला

ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर दक्षिणाचल क्षेत्र ग्राम सभा रुद्रपुर में  कुएं में गिरे जहरीले सर्प को एक युवती ने अपनी दक्षता से बाहर निकाल कर दी ।

गांव में जहरीले कोबरा सर्प को कुएं में गिरने से हड़कप मच गया, फुफकार से आस पास के लोग भयभीत हो  गए ,जिसकी सूचना रुद्रपुर गांव निवासी संजय मिश्रा  बन विभाग को दिए ,ग्रामीण के सूचना पर सक्रिय हुए बन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पांडेय  एक प्राइवेट से संपर्क कर बाहर आकर रहने वाली टीम को रुद्रपुर गांव में भेजा ।

जहां  टीम की एक सदस्या एक्सोर्ट महिला कुंए में उतार कर जीवित विषैले सर्प को दबोच ली और सर्प को हाथ मे लेकर बाहर निकल गई । युवती के दक्षता को देख  ग्रामीण दंग रह गए ।

उक्त टीम को लेकर बन क्षेत्राधिकारी सन्तोष  कुमार पांडेय ने बताया दक्षिणांचल में ही रहने वाली एक्सपर्ट  युवती है जिनके सहयोग से लोगो को सुरक्षा के लिए इनकी सहायता ली जाती है ।

जिससे क्षेत्र के लोग विषैले जीव सुरक्षित रह सके, फिरहाल बन  विभाग विषैले जानवर को नही निकलता है । किसी से सम्पर्क कर निकलवा कर रेवन्यू करता है ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP