पुलिस ने पकड़ा 6 करोड़ के अफीम, 2 गिरफ्तार 

6840 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 06 करोड़) बरामद

अदलहाट थाना क्षेत्र के गांव में मिली अफीम की खेती, पुलिस ने शिकंजा कसा तीसरे आरोपी की कर रही तलाश

रिपोर्ट_मनीष रावत

स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर 

अदलहाट थाना क्षेत्र के गांव में मिली अफीम की खेती, पुलिस ने शिकंजा तीसरे आरोपी की कर रही तलाश

मिर्जापुर। अदलहाट थाना पुलिस ने अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। उनके खेत से 6840 अफीम के पौधे मय डोडा बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपया आंका गया है। जिसका खुलासा एसपी ने पुलिस लाइन में किया। 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस तैयारी में लगी है। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुवृद्ध बनाये रखने के साथ ही अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने में लगी है। अवैध रूप से मादक पदाथों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 

थाना अदलहाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम फत्तेपुर व रामजीपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अफीम पोस्त की अवैध रुप से खेती की गई है। सूचना पर अदलहाट पुलिस ने दबिश दी। अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले रामवृक्ष पाल पुत्र भूल्लर राम पाल ग्राम रामजीपुर तथा प्रेमनाथ सिंह पुत्र रामनन्दन निवासी ग्राम फत्तेपुर को गिरफ्तार किया । अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। 

आरोपी रामवृक्ष पाल के खेत में अवैध रुप से लगाए गए अफीम पोस्त के 1710 पौधे मिला। जबकि प्रेमनाथ सिंह के खेत में 1930 पौधे मिले। मौके से फरार तीसरे अभियुक्त के खेत में अवैध रूप से लगाए गए अफीम पोस्त के 3200 पौधे बरामद किया गया। 

इस प्रकार अबैध रुप से खेतो में उगाए गये अफीम के कुल 6840 पौधे मय डोड़ा, वजन 260.650 किग्रा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 6 करोड़ रुपया बताया गया है।  गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर  एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट रवीन्द्र भूषण मौर्य, निरीक्षक अपराध सतेन्द्र कुमार यादव,उप-निरीक्षक जयदीप सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर एवं उप-निरीक्षक अभय नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ शामिल रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP