बच्चों को योगा और खेल की दी गई जानकारी

बांगरमऊ (उन्नाव)।

स्थानीय इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के द्वितीय दिवस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में प्रथम सत्र के दौरान नगर के मोहल्ला सैय्यद वाड़ा के युवकों को योगासन पद्मासन, हलासन, श्वास आसन, अनुलोम-विलोम व कपाल भांति आदि आसनों के साथ ही योगा भी कराया गया। बाद में सभी स्वयं सेवियों ने टोली बनाकर मोहल्ले के करीब 250 घरों में पारिवारिक विवरण, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड व बचत खाता आदि मूलभूत सुविधाओं का सर्वे किया। 

 द्वितीय सत्र में स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा से शुभम श्रीवास्तव ने नागरिकों को किसान क्रेडिट कार्ड और कैश क्रेडिट, एन ई एफ टी, आर टी जी एस, आई एम पी एस, पेटीएम व फोन पे की जानकारी देने के अलावा शैक्षिक लोन, पर्सनल लोन व होम लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा ब्याज की दर की भी जानकारी दी। घर-घर सर्वे के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापिका सविता राजन, डाॅ अभय राजपूत, डाॅ ब्रज किशोर गुप्ता व कर्मचारी कन्हैया लाल मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters