मूकबधिर क्रिकेट खिलाड़ियों को कमिश्नर ने किया आशीर्वाद प्रदान

स्वतंत्र प्रभात

अलीगढ़ । क्रिकेट एसोसिएशन आफ डेफ के सदस्यों सहित अलीगढ़ डेफ के सचेतक कपिल वार्ष्णेय के नेतृत्व में
मण्डलायुक्त चैत्रा वी द्वारा मूक बधिर क्रिकेट कप के किट का अनावरण किया गया। क्रिकेट मैच का शुभारंभ भी शुक्रवार
को एएमयू क्रिकेट पवेलियन में किया जाएगा। 15 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश सहित कुल आठ प्रदेशों के मूक बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम के किट का अनावरण कर मण्डलायुक्त ने मूकबधिर क्रिकेट खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

मूकबधिर खिलाड़ियों के जनपद के प्रमुख सचेतक कपिल वाष्णेय केके एवं क्रिकेट खिलाड़ियों के निवेदन पर 15 मार्च को एएमयू क्रिकेट पवेलियन पर मण्डलायुक्त चैत्रा वी के कर कमलो द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा। टीमों के ठहरने और खाने की व्यवस्था एएमयू ओल्ड बॉयज लाज, गेस्ट हाउस और एनआरसी हाल में की गई है। सभी मैच एएमयू क्रिकेट पवेलियन एवं जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर होंगेहों गे। उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के बीच एएमयू क्रिकेट पवेलियन पर खेला जाएगा।

अनुवादक मोनिका गौतम के अनुसार गुरुवार शाम से ऑफिशियल एवं टीमों का अलीगढ़ आना प्रारंभ हो जाएगा।
विजेता टीम को एक लाख, उप विजेता को 50 हज़ार की नकद धनराशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर
जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर, उत्तर प्रदेश मूकबधिर क्रिकेट टीम के कप्तान अनुभव गौतम,
लखनऊ से आए मूकबधिर क्रिकेटर ऋषि कांत, डेफ संगठन के सचिव मोहम्मद तनवीर मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk