कुशीनगर : 6 प्रतिष्ठानों पर श्रम विभाग का छापा, 8 बालश्रमिक मिले

नेबुआ नौरंगिया, खड्डा, पनियहवा में चलाया गया जागरुकता अभियान 

सुसंगत धाराओं में हो रही विधिक कार्यवाही 

 कुशीनगर। उत्तर प्रदेश को बाल श्रम मुक्त बनाने की कार्य योजना के अन्तर्गत 13 मार्च को जनपद कुशीनगर में श्रम विभाग द्वारा पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन कुशीनगर के सहयोग से बाल किशोर श्रम चिन्हांकन व जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान नेबूआ नौरंगिया, पनियहवा व खड्डा में चलाते हुए 6 प्रतिष्ठानों पर  08 बाल और किशोर श्रमिक नियोजित व कार्यरत पाये गये। बाल व किशोर श्रमिकों से कार्य लेने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध बाल व किशोर श्रम (प्रतिषेध व विनियमन ) अधि0 1986 यथा संशोधित 2016 की सुसंगत धाराओं में निरीक्षण टिप्पणी निर्गत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सहायक श्रमायुक्त विजय यादव ने अवगत कराया है कि यह अभियान सहायक श्रमायुक्त कुशीनगर के मार्गदर्शन में-चलाया गया जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, चाइल्ड लाइन प्रभारी मोहनलाल गुप्ता, एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग पुलिस यूनिट से अनुराधा सिंह व अभिषेक श्रीवास्तव क० स० उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP