अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष में किया गया आयोजन

स्वतंत्र प्रभात 
सीखड़ संवाद। सोमवार को कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के प्रांगण में महिला जागरूकता का आयोजन किया गया ।आयोजन में 30 महिला टीबी मरीजों को दवा के साथ पोषण पोटली दिया गया साथ में क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को प्रशस्ति पत्र तथा  उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि  सीओ सदर मंजरी राव द्वारा कहां गया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के तरीके से अपने अधिकार को स्थापित कर रही हैं और सफलता भी प्राप्त  कर रही है, उन्होंने कहा कि आप सभी अपने  मन के संकोच और पूर्वाग्रह भाव को दूर करते हुए आगे बढ़ने हेतु मेहनत करें।
 
वहीं नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मिताली जायसवाल द्वारा कहा गया कि महिलाएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं को त्यागते हुए घर से बाहर निकल कर मेहनत करते हुए समाज में बराबर की हिस्सेदार बनने का प्रयास करें।आयोजित कार्यक्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आज हमारे देश की महिलाएं अपने मेहनत के बल पर हर क्षेत्र में बराबर की सहभागिता निभाते हुए अनेकों अतुलनीय कार्यों को अंजाम देने का कार्य रही हैं,
 
यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं से आग्रह किया गया कि आप लोग समाज में विद्यमान टीबी रोग के प्रति भी लोगों को जागरुक करते हुए सशक्त बनाने का कार्य करें क्योंकि यह हमारे देश के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में आज भी मौजूद है और ऐसी स्थिति में आप सभी को सशक्त होने के साथ-साथ दूसरे को भी सशक्त बनाने की आवश्यकता है, इसलिए आप किसी भी व्यक्ति को टीबी के लक्षण से प्रभावित पाती हैं तो उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच, इलाज हेतु भेज कर व्यक्ति के साथ-साथ समाज को सशक्त और मजबूत बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने का प्रयास करें।
आयोजित कार्यक्रम में कछवा अस्पताल प्रबंधक द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को रूप देने वाली महिलाओं एवं बच्चियों के बीच सिलाई मशीन, प्रशस्ति पत्र, मैडल आदि भेंट करने के साथ ही साथ 30 टीबी प्रभावित मरीजों को पोषण पोटली भी भेंट करने का सराहनीय कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम में कछवा टाउन एरिया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सोनल जैन के अलावा कछवा  सीएचसी के प्रदीप कुमार एसटीएस, राकेश कुमार प्रतिक आदि उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat Desk