हेल्मेट लगायें सुरक्षित यात्रा करें

रासेयो शिविर में शिविरार्थियों ने दिया सन्देश

रूद्रपुर, देवरिया

रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय नारायणपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन शिवरार्थियों ने नारायणपुर पुल पर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया। एकौना थाने के उप निरीक्षक विनय सिंह की उपस्थिति में शिविरार्थियों ने बाइक सवारों को रोककर हेलमेट के फायदे बताये।

तो वही चार पहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट लगाने के सलाह दी। एस आई विनय सिंह ने शिवरार्थियों को खुद भी बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने व अपने परिवार के सदस्यों को भी हेलमेट लगाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हेलमेट से शरीर का सबसे संवेदनशील अंग सुरक्षित रहता है। इस अवसर पर डॉक्टर विपुल सिंह, डॉ अविनाश सिंह,अश्वनी द्विवेदी, सुखसागर शुक्ला, सुधा मल्ल, प्रतिमा राय सोनी पांडे सहित जितेंद्र, शिव हरी,खुशिहाल, गौतम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पी एस टी एलिमेंट्री स्कूल के प्रबंधक रत्नेश त्रिपाठी रहे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना से व्यक्तित्व विकास विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि रासेयो शिविर युवाओं के व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP