ट्रेन में बैग काटकर चोरों ने पार किया जेवर

सफीपुर(उन्नाव)।

बालामऊ पैसेंजर में कानपुर से सवार दंपती के बैग को काटकर चोरों ने जेवर पार कर दिए। पीड़ित दंपती जब स्टेशन पर उतरे तो बैग कटा देखा। उसमें रखा सोने-चांदी का करीब एक लाख का सामान गायब मिला।

माखी के रऊकरना गांव निवासी अजय पत्नी शीला और बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। सफीपुर कोतवाली के छूही गांव में रिश्तेदार के घर में बुधवार को होने वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार देर शाम मांडवी सुपर फास्ट ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुए।

बुधवार सुबह वह कानपुर स्टेशन पर उतरने के बाद बालामऊ सीतापुर पैसेंजर से सफीपुर कस्बा पहुंचे। तभी एक बैग कटा देखकर चौंक गए। इसी बैग में ज्वैलरी का डिब्बा रखा था। पत्नी शीला ने बताया कि शादी में पहनने के लिए बैग में सोने का हार, झुमकी और पायल रखे थे। उन्होंने बताया कि करीब एक लाख रुपये के आभूषण थे। पीड़ित ने कहीं पर भी शिकायत नहीं की। आरपीएफ प्रभारी लालजी ने मामले की जानकारी से इन्कार किया है।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters