कुशीनगर : दौड़ में युवक–युवतियों की रही बराबरी की भागीदारी

कुशीनगर।  खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय, कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में सीनियर महिला एवं पुरुष जिला स्तरीय बॉक्सिंग पुरूष वर्ग, एथलेटिक्स महिला एवं पुरुष वर्ग, हॉकी महिला वर्ग एवं कबड्‌डी महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन आज गुरुवार को जिला स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया, जिसका उ‌द्घाटन दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी, कुशीनगर के द्वारा किया गया। कबड्डी में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया।
 
जिसमें विजेता टीम हाटा कुशीनगर 10 अंक के अन्तर से विजेता रही। जबकि उप-विजेता बुद्धा फिजिकल एकडमी रही। हॉकी बालिका वर्ग में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें स्पोर्टस स्टेडियम 2-1 के अन्तर से विजयी रही उप-विजेता एस०एस० पब्लिक स्कूल मिसवा सरकारी रही। बॉक्सिंग बालक वर्ग में कुल 80 बालकों विभिन्न भार वर्गों में प्रतिभाग किया 30 से 33 किलो ग्राम में प्रथम-चिरंजीवी सिंह, द्वितीय-विशाल चौहान, तृतीय-आयुष गौतम 39 से 49 किलो ग्राम में प्रथम-विमलेश यादव द्वितीय-आर्यन शर्मा तृतीयन्धनपाल गौड, 51 से 54 प्रथम-प्रणव दूबे, द्वितीय-अंशु सिंह, तृतीय-सत्यम् गुप्ता 54 से 57 में प्रथम-शुभग सिंह, द्वितीय-प्रियांशु द्विवेदी, तृतीय-नितेश चौबे, 60 से 63 प्रथम-आलोक नाथ प्रजापति, द्वितीय-सुमित कुशवाहा, तृतीय-दुर्गेश कुशवाहा एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 135 बालक एवं बालिका ने प्रतिभाग किया, जिसमें खिलाडियों का निम्न स्थान रहा। 100 मीटर दौड़ में प्रथम कृष्ण ठाकूर, द्वितीय आदित्य चौधरी, तृतीय-अशु सिंह. 400 मीटर प्रथम-अमन गौड़, द्वितीय-राहूल चौहान, तृतीय-फैजान, 1500 मी० प्रथम राहुल चौहान, द्वितीय-पवन चौहान, तृतीय-सूर्या गौड बालिका वर्ग 100 मीटर में प्रथम अस्मिता, द्वितीय बंदना भारती, तृतीय-गीता यादव, 1500 मीटर प्रथम अंजली गौड़, द्वितीय-लक्ष्मी यादव, तृतीय-जागृति इस सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार श्री अभय पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, कुशीनगर व दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी, कुशीनगर के द्वारा खिलाडियों एवं निर्णायको को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री सचिन कुमार, जिला युवा अधिकारी, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल मिश्रा, राजेन्द्र सिंह राजू, सूरज कुमार, राजेश कुमार, नरसिंह शर्मा, पंकज शर्मा, आदि लोग उपस्थित थे। अन्त में रवि कुमार निषाद, क्रीडाधिकारी, कुशीनगर के द्वारा आये हुये सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP