अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर विहिप के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने एडीएम को  सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र में स्थित नारीपुर मेहनाजपुर में पोखरे पर हुए अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर विहिप के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। विहिप के श्याम बाबू गुप्ता, विकास मौर्य व हृदयमण मिश्रा ने बताया कि 1301फ0वर्ष व 1346फ०वर्ष उर्दू बन्दोस्त पुरानी गाटा सं0 826 रकबा 13 बीघा 5 विस्वा 4 घुर नई गाटा सं0 515क व ख तालाव अति प्राचीन मंदिर प्राण नारीपुर मेहनाजपुर तहसील जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर से अतिक्रमण हटाये जाने के संबन्ध में 25 फरवरी को विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल,धर्म जागरण मंच,विश्व हिन्दू महासंघ,हिन्दू धर्म रक्षा समिति,हिन्दू जागरण मंच समन्वय बैठक अम्बेडकर नगर मुख्यालय पर हुई।
 
जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम नारीपुर मेहनाजपुर  तहसील जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर में स्थित लगभग ढाई सौ वर्ष पुराने शिव मंदिर को दीवाल से घेर कर चन्द किरन उपाध्याय पुत्री राममूरत उपाध्याय द्वारा विधि विरुद्ध ढंग से कब्जा कर लिया गया है और उसमें ताला बन्द करके सभी क्षेत्रवासी को गत वर्ष से महा शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासी/शिवभक्त पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे है तथा वहाँ प्राचीन कुआं व तालाब पाट दिया गया है।वर्ष 1301फसली व 1346फसली में तालाब रकबा 13 बीघा 5 विस्वा 4 धुर अभिलेख में पुरानी गाटा सं.826 दर्ज है।
 
विपक्षी चन्दकिरन द्वारा कुछ गुण्डे व माफियाओं के बल पर एग्रीमेन्ट करके फर्जी खतौनी के आधार पर तालाब को पाट दिया गया एवं तालाब के भूमि का विकय किया जा रहा है।उक्त प्रकरण के संबन्ध में 11 जनवरी व 2 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर को खतौनी के कागजात सहित पत्र दिया गया लेकिन जलालपुर तहसील के उपजिलाधिकारी व बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अम्बेडकरनगर द्वारा भ्रामक आख्या देकर गुमराह किया गया है एवं गलत रिपोर्ट देकर मामले का निस्तारण कर दिया गया।जबकि तालाब खाते की भूमि को किसी भी परिवर्तन का माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अवैध घोषित कर दिया गया है। पुरानी गाटा सं० 826/1 सन् 1301 फसली व सन् 1346फसली वर्ष रकबा 13बीघा 5 विस्वा 4 घुर को पुनः तालाब खाते में दर्ज करने एवं अति प्राचीन शिव मंदिर हुए अतिक्रमण को हटवाये जाने के लिए माँग किया गया है।
 
अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने एक तीन सदस्सीय टीम का गठन किया है जिसमें उपजिलाधिकारी जलालपुर,सीओ चकबंदी व नायब तहसीलदार को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने को आदेशित किया है।जिसमें प्रमुख रूप से श्यामबाबू गुप्ता सत्संग प्रमुख अवध प्रान्त, हृदयमणि मिश्रा उपप्रमुख विश्व हिन्दू परिषद, विकास मौर्य जिला महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद, हनुमन्त सिंह जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच, प्रहलाद विश्वकर्मा जिला संयोजक बजरंगदल, आलोक चौरसिया,लक्ष्मी तिवारी, राजेश दुबे आदि मौजूद रहे।

About The Author: Abhishek Desk