लापता व्यक्ति का रेलवे लाइन के किनारे बाग में मिला, पुत्र ने हत्या की जताई आशंका

स्वतंत्र प्रभात
 
कछौना, हरदोई। दस दिनों से घर से लापता व्यक्ति का शव वुधवार की सुबह बालामऊ जंक्शन से कानपुर रेलवे स्टेशन के किनारे एक बाग में पड़ा मिला। शव के पैर व पंजा में कटे का निशान है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। 
 
मिली जानकारी के अनुसार कछौना कस्बे के मोहल्ला ठाकुरगंज निवासी रामजीवन पुत्र शिवलाल उम्र 58 वर्ष 18 फरवरी 2024 को घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने काफी खोज बीन की, परंतु कोई जानकारी न होने पर कोतवाली कछौना में गुमशुदगी दर्ज कराई हैं। लापता होने के 10 दिन बाद बालामऊ जंक्शन से कानपुर ब्रांच लाइन के किनारे राम शंकर यादव के बाग में गुमशुदा व्यक्ति का शव बरामद हुआ, मृतक के पैर व हाथ में कटे का निशान है।
 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो लड़के हैं। मृतक के पुत्र शैलेश यादव ने हत्या की आशंका जताई है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

About The Author: Abhishek Desk