नलकूप रिपेयरिंग में पुरानी ईंटो का इस्तेमाल 

बजट बताने में कतरा रहे जेई और ठेकेदार...

नवाबगंज (उन्नाव)। नवाबगंज विकास खंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय लोगों का कहना है। पुरानी ईंटो का हो रहा है। इस्तेमाल अर्जुनामऊ ग्राम पंचायत नलकूप भवन निर्माण मैं रिपेयरिंग के नाम पर पुरानी ईंटो और छत का निर्माण होने के लिए जो बजट पास हुआ है। इस विषय में नलकूप जेई एस द्वारिका से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कितना रुपए बजट पास हुआ है, बताने से कतराते नजर आए।

नलकूप जेई एस द्वारका ने बताया कि रिपेयरिंग के लिए काम कराया जा रहा है और कुछ भी बताने से कतराते नजर आए। ठेकेदार कुलदीप यादव ने बताया ने बताया कि रिपेयरिंग के लिए छोटा-छोटा जो अमाउंट पास हुआ है। उससे ही रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है। इस रिपेयरिंग में पुरानी ईंटो और जरूरत पड़ेगी तो नई ईंटों का इस्तेमाल किया जाएगा। जेई और ठेकेदार बजट का अमाउंट बताने से कतराते रहे। 

About The Author: Abhishek Desk