सिलापथार विज्ञान महाविद्यालय कि 28वां स्थापना दिवस, बीज प्रदर्शनी और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया

पुर्वांचल प्रहरी निज संवाददाता सिलापथार -28 फरवरी...

धेमाजी जिले की अन्यतम विज्ञान शिक्षा  अनुष्ठानों में जानेमाने विज्ञान महाविद्यालय है सिलापथार विज्ञान महाविद्यालय। महाविद्यालय का  28वां स्थापना दिवस आज दिनभर के कार्यक्रम के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं महाविद्यालय के स्थापना दिवस  के अवसर पर कॉलेज में  'बीज प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता' आयोजित की।  प्रदर्शनी का उद्घाटन किया कृषि वैज्ञानिक डॉ. गुंजन गोगोई ने। 
 
कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नलिनी कुमार दले ने झंडोत्तोलन किया। प्रदर्शनी में कॉलेज के विभिन्न विभागों और आसपास के स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।  बीज पदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सब्जियों ,धान, सरसों, बिलुप्त प्रजाति के सौ से अधिक प्रकार के बीज प्रदर्शित किया। विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के तरफ़ से आयोजित सेमिनार  में मैरीधल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपेन शाइकिया, गोगामुख कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप झा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदर्श किसान भाबेन हालोई सहित और कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author: Abhishek Desk