सुबह-शाम की ठंड कर रही बीमार, आ रहे बुखार की चपेट में

पीलीभीत। मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। सुबह और शाम की ठंड से लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे है। इसमें सबसे अधिक बुखार से पीड़ित लोग हैं। मेडिकल कॉलेज में इस समय ऐसे मरीजों की तादाद बढ़ गई है।
मौसम का बदलाव लोगों की सर्दी, खांसी, जुकाम, बदन दर्द समेत तमाम बीमारियों से पीड़ित कर रहा है। ऐसे में सर्तकता बरतने की जरूरत है। दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है तो शाम को चलने वाली सर्द हवा बीमार बना रही है।
 
मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ रमाकांत सागर बताते है कि लोग धूप में गर्म कपड़े नहीं पहनते, जो उनके लिए घातक है। इस मौसम में बचाव की जरूरत है। उन्होंने बताया है रोजाना 200-250 मरीज उनके कक्ष में पहुंचते हैं। इसमें लगभग 40 प्रतिशत मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी और सांस से संबंधित आते हैं।
 
यह करें बचाव ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें। सुबह-शाम घूमते समय गर्म कपड़े पहनें। खानपान का विशेष तौर पर ध्यान दें, हरी सब्जियां ज्यादा खाएं। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें।

About The Author: Abhishek Desk