करोड़ों खर्च के बावजूद आज भी मैली है गंगा

स्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव। जहां एक तरफ सरकार गंगा के पानी को साफ करने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है। गंगा के पानी को साफ करने के लिए योजना पर कई वर्षो से काम चल रहा है लेकिन न जाने ऐसा क्या होता है कि जिम्मेदारों को गंगा में लगातार जा रही गंदगी जिससे गंगा का पानी लगातार दूषित हो रहा है नही दिखता।


आपको बता दें कि गंगा नदी के किनारे बने मकानात और मोहल्लों का नाली नाबदान का दूषित पानी आज भी गंगा नदी में खुले आम बहाया जा रहा है जिसे रोकने वाला कोई नहीं ऐसे में आखिर कैसे साफ हो पाएगी गंगा।

क्या गंगा को साफ करने के नाम पर कोई खेल हो रहा है या गंगा वास्तव में कभी साफ भी हो पाएगी ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है, लेकिन जब गंगा में लाशों को बहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तो क्या घरों के बहते गंदे दूषित पानी को गंगा में गिराने से नहीं रोका जा सकता।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk