पत्रकारों के समर्थन में उतरा भारतीय किसान यूनियन भानू ।

स्वतंत्र प्रभात।
 बारा। प्रयागराज।
 तहसील बारा परिसर में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ता पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कर आंदोलन पर बैठे गए  कार्यकर्ताओं ने कहा किअगर जल्द से जल्द सक्षम अधिकारियों द्वारा अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक  कार्रवाई नहीं की गई और पत्रकारों के ऊपर दर्ज किए हुए फर्जी मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो 24 घंटे के बाद किसान यूनियन व सभी पत्रकार बंधुओ के साथ प्रयागराज जिलाधिकारी से मिलने के लिए कूच करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 
 
 भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता ने  टोल प्लाजा की गुंडागर्दी के बारे में उप जिलाधिकारी बारा  को अवगत कराया तथा किसान नेता  पूजा मिश्रा ने कहा कि हम पत्रकारों के साथ हैं और उनके साथ हो रहे अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा टोलकर्मी आए दिन पत्रकारों, वकीलों , किसानों और सीमा पर रक्षा कर रहे आर्मी ऑफीसरों के परिजनों के साथ लगातार दुर्व्यवहार करते चले आ रहे हैं जल्द से जल्द इन टोल कर्मियों की गुंडागर्दी बंद हो और उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
 
 किसान नेता द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया कि पूर्व में भी तहसील दिवस पर जिलाधिकारी प्रयागराज को गन्ने टोल में हो रही अनियमितताओं और गुंडागर्दी के बारे में अवगत कराया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।  धरने में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश प्रभारी पूजा मिश्रा, किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी ,शुभम मिश्रा, जिला प्रभारी क्रांति दल, सौरभ चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी प्रयागराज, छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा, मजदूर जिला अध्यक्ष उदल आदिवासी, मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला , सहित दर्जनों की संख्या में किसान  व पत्रकार उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk