डेयरी पर कार्यवाई, नगर निगम ने लगाया 56 हजार का जुर्माना

शहर की सुंदरता और गंदगी फैलाना रोजाना पड़ेगा भारी-महापौर और नगर आयुक्त का शहर की सुंदरता बिगड़ने वालों पर रहेगा सख्त रुख़

स्वतंत्र प्रभात 
अलीगढ़,। महानगर में अवैध डेयरी संचालको द्वारा गोबर व गंदगी सड़क व नालियों में बहाने के कारण सफ़ाई व्यवस्था में आ रही बाधा हो देखते हुए मंगलवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर कर्नल सुनील दत्त शर्मा पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा एसएफआई डॉ रामजीलाल नगर निगम इंफोर्समेंट स्वास्थ्य टीम ने ज़ोन 4 अन्तर्गत सारसौल साईं विहार कॉलोनी में अवैध डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाई के लिये अभियान चलाया गया।

अभियान की अगुवाई करते हुए प्रवर्तन प्रभारी और पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने नालियों में गोबर बहाने वालो के डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए 56000 हजार रूपये का जुर्माना वसूलते हुए डेयरी संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए गोबर व गंदगी नाले नालियों में न बहाने की कड़ी हिदायत दी।

अनगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा शहर की छवि ख़राब करने वालो के विरुद्ध नगर  निगम सख्त से सख्त कदम उठाएंगे जो लोग लगातार चेतावनी के बावजूद सफ़ाई व्यवस्था को बाधित कर रहे है उनको चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए अधिनस्थों को निर्देश दिए गए है। महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा अलीगढ़ शहर हमारा शहर है इसकी सुंदरता और स्वच्छता को सभी के सहयोग से उच्च कोटि का बनाने के लिए नागरिकों को अपने स्वच्छता के प्रति दायित्व समझने की जरूरत है

About The Author: Swatantra Prabhat Desk