छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में वैज्ञानिक बनने का दिखाए हुनर

स्वतंत्र प्रभात 
कुशीनगर। 
 
जनपद के कस्बा जटहां बाजार में स्थित विश्वा पब्लिक स्कूल में  नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी व पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
 
जिसमें भाग लेने वाले छात्र आशीर्वाद शर्मा, शुभम, शिवानी, नंदनी, सौम्या, ट्विंकल ने पारंपरिक भारतीय परिधान में चंद्रयान –3 को बटन दबा सफलता पूर्वक लांच कर प्रदर्शनी देख रहे आगंतुकों को अचरज में डाल दिया तो छात्रा निर्मला यादव ने जल शोधन यंत्र दिखा शुद्ध पेय जल के संबंध में अवगत कराई, आलिया अफरोज ने नेत्र माडल तो अनुष्का शर्मा ने प्रकाश का परावर्तन, रेहान अंसारी ने हृदय का मॉडल, अंकिता गुप्ता ने इलेक्ट्रिक सर्किट, सिमरन गुप्ता ने मिट्टी की रूपरेखा, अंकित शर्मा ने हाइड्रो पावर प्लांट, पिंकी, रिद्धि, श्रृष्टि, अंशिका ने पृथ्वी बचाओ माडल, जुली, आकृति, पल्लवी, रिचा ने वायु प्रदूषण , पिंकू , आलोक, अमृतांश न्यूक्लियर पावर प्लांट, उत्कर्ष शर्मा ने राज्यों की राजधानी जानने का तरीका दिखाया, ऐसे दर्जनों छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी मेधा का लोहा मनवाया। 
 
इस आयोजन में अध्यापक सुमंत विश्वकर्मा, शैलेश गिरी ,अमरनाथ यादव रुस्तम अंसारी विद्या सागर पाठक सतेंद्र विश्वकर्मा सहित बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी देखने आए दुर्गेश मिश्र, श्रीकांत जायसवाल, बृजनारायण गुप्ता, महेंद्र यादव, संजय गुप्ता, सब इंस्पेक्टर विक्रम अजीत राय सहित बच्चों के अभिभावक गण आदि लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने छात्र छात्राओं के द्वारा दिखाया गया वैज्ञानिक प्रदर्शनी से प्रभावित होकर बच्चों की हौसला अफजाई बढ़ाया।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk