गोवंश को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकराई बस,चालक समेत तीन घायल

 
 
बस का अगला हिस्सा पूरी तरीके से हुआ क्षतिग्रस्त
 
हालत में सुधार न होता देख घायलों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर
 
 
रायबरेली!
 
जनपद में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां सोमवार को तड़के भदोखर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया!हादसे में गोवंश को बचाने के चक्कर में रोडवेज की जनरथ बस एक पेड़ से टकरा गई!घटना के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया!हादसे के बाद आसपास हड़कंप मच गया!चीख पुकार पर स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला!घटना में चालक और कंडक्टर को गंभीर चोटे आई हैं,
 
जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है!लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया!जानकारी के मुताबिक रविवार रात दस बजे चालक प्रमोद कुमार,कंडक्टर सर्वेश द्विवेदी अपने सह चालक शशांक तिवारी के साथ परिवहन विभाग की जनरथ बस को लेकर वाराणसी से लखनऊ के लिए निकले थे!सोमवार तड़के तीन बजे के करीब जैसे ही उनकी बस भदोखर थाना क्षेत्र के रायपुर महेरी गांव स्थित फौजी स्टेडियम के निकट पहुंची,तभी तेज रफ्तार बस सड़क पर गोवंश को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकरा गई!
 
जिससे चालक प्रमोद कुमार व कंडक्टर सर्वेश कुमार द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए!सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया!हालत में सुधार नहीं होने से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया!थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर गई,जहां गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया!जांच की जा रही है!

About The Author: Swatantra Prabhat UP