Kushinagar : सीओ के सरकारी गाड़ी के उड़े परखच्चे, बाल–बाल बची तीन की जान

कुशीनगर। बस्ती में कुशीनगर के डिप्टी एसपी की सरकारी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, गनीमत रही कि हादसे में तमकुही राज डिप्टी एसपी जितेंद्र सिंह कालरा बाल-बाल बच गए, वह दो सिपाहियों के साथ बोलेरो से लखनऊ की तरफ जा रहे थे।

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बोलेरो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बोलेरो आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी, टैंकर चालक को हादसे की भनक तक नहीं लगी, हादसा इतना भयानक था कि डिप्टी एसपी जितेन्द्र सिंह की सरकारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, बेखबर चालक टैंकर चलाता रहा, बोलेरो टैंकर में फंसकर दो किलोमीटर तक घिसटती रही, पुलसकर्मी बचाव-बचाव चिल्लाते रहे।

सरकारी गाड़ी हुई हादसे का शिकार 

प्रत्क्षदर्शियों ने दो किलोमीटर टैंकर का पीछा कर चालक को रुकने का इशारा किया,टैंकर नारियांव चौराहे के पास पहुंच चुक था, टैंकर में फंसी बोलेरो को ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर मुंडेरवा पहुंच गई, पुलिस ने काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायल डिप्टी एसपी और दो अन्य सिपाहियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 कुशीनगर डिप्टी एसपी बाल – बाल बचे 

मीडिया हवाले से मिली जानकारी अनुसार बस्ती एएसपी विनय चौहान ने बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सरकारी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, बोलेरो में तमकुही राज डिप्टी एसपी जितेन्द्र सिंह कालरा दो सिपाहियों के साथ सफर कर रहे थे, किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बोलेरो आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी, डिप्टी एसपी समेत तीनों पुलिसकर्मियों को बोलेरो से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वाहन को बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

 

About The Author: Swatantra Prabhat UP