कोतवाली के सामने चलती कार में धमाका, चालक समेत चार घायल; इलाके में मचा हड़कंप

पीलीभीत- जिले में एक चलती कार में अचानक धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि यह धमाका सीएनजी किट में कोई कमी आने से हुआ है। कार सवार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
 थाना भुता के गांव अर्जुनपुर निवासी पप्पू ने बताया कि वह रविवार दोपहर लगभग एक बजे अपनी कार लेकर कोतवाली के सामने से गुजर रहे थे। कोतवाली के ठीक सामने कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके से कार की खिड़कियों और आगे का शीशा चकनाचूर हो गया। शीशे के टुकड़े टूटकर दूर तक बिखर गए। इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
पड़ोस में स्थित दुकान का मालिक धीरज वर्मा, इसी दुकान पर खरीदारी करने आईं कोतवाली के सिपाही श्याम कुमार की पुत्री मान्या (12) और मोहल्ला ग्यासपुर के नितिन की पुत्री खुशी (11) घायल हो गई। धमाका होते ही कोतवाली और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर कोतवाली का पूरा स्टाफ निकलकर गेट पर आ गया। तुरंत ही चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP