हरैया में विना मान्यता के चल रहे तमाम स्कूल जिम्मेदार अधिकारी जान कर बने हुए अनजान

 बस्तीl
 
बस्ती जिले केहरैया क्षेत्र में  बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित हो रहे विद्यालय पर जिम्मेदार मौन है विकास क्षेत्र हरैया के तमाम विद्यालय LKG से लेकर इंटर तक  विद्यालय अभी अवैध रूप से चल रहे हैं इन पर कार्रवाई करने के बजाय उनसे मोटी रकम लेकर के विद्यालय को संचालित  कराया जा रहा है चल रहे अवैध अवैध विद्यालय से खंड शिक्षा अधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या जिला विद्यालय निरीक्षक को मोटी रकम मिलती है
 
जिनके साथ प्रेम विद्यालय चलाया जा रहा है शिक्षा विभाग में इतना भ्रष्ट्र अधिकारी हो गए हैं कि वहां के लोग बिना पैसा लिए एक हस्ताक्षर नहीं करते हैंमानक विहीन विद्यालयों में विना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही LKG से 12 तक की पढ़ाई जिला प्रशासन जिला विद्यालय निरीक्षक कुंभकरणीय नींद में सो रहे हैं शिकायत के बावजूद भी जांच के नाम पर वर्षों तक मामले को लटकाया जा रहा है ऐसे अधिकारियों पर सरकार क्यों नहीं करवाई करती है बिना मान्यता के भीषण ठंड में विद्यालय खोलकर पढ़ाई चालू की जा रही है
 
किसी प्रकार से कोई शक्ति का असर क्षेत्र में नहीं दिखाई दे रहा है छोटे बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है सरकारी विद्यालयों में अध्यापक फ्री का पेमेंट ले रहे हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों के जांच के नाम पर दर्जनों से कम बच्चे विद्यालयों पर पढ़ाई कर रहे हैं जिनके गार्जियन की आय स्रोत 0% है उन्हीं के बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं सरकार आदेश तो करती है लेकिन कर्मचारी आदेश का पालन नहीं करते हैं जिसके कारण सैकड़ो फाइल पेंशनरों की लटकी हुई है और विभाग के कर्मचारी बिना रिश्वत लिए कोई कार्य नहीं करते हैं
 
अवैध रूप से संचालित विद्यालयों पर जिम्मेदार मेहरबान आखिर क्यों नहीं होती इन पर कार्यवाही हरैया में विना मान्यता के चल रहे तमाम स्कूल जिम्मेदार अधिकारी जान कर बने हुए अनजान जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान में लेकर करेंगे कार्यवाही या फिर बने रहेंगे अनजानफिरहाल धड़ल्ले से संचालित हो रहे विद्यालयों पर होनी चाहिएअवैध कार्यवाहीं इन विद्यालयों पर कार्रवाई करने से बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मेहरबान दिखाई दे रहे हैं इनको  मिल रहा है

About The Author: Swatantra Prabhat UP