सॉरी मम्मी पापा मैं JEE नहीं कर सकती... 18 साल की छात्रा ने फांसी लगा कर ली खुदकुशी  

IT JEE Mains की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। जिसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मृतक छात्रा ने का 2 दिनों बाद ही JEE Mains का एग्जाम था इससे पहले उसने अपनी...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। IIT JEE Mains की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। जिसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मृतक छात्रा ने का 2 दिनों बाद ही JEE Mains का एग्जाम था इससे पहले उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या से पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें लिखा, मम्मी-पापा मैं JEE नहीं कर सकती इसलिए सुसाइड कर रही हूं, मैं कारण हूं, मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी पापा यही आखिरी विकल्प है। 

सुसाइड नोट लिखने के बाद कोटा में  JEE Mains की तैयारी कर रही 18 साल की छात्रा ने अपने ही घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है।  जानकारी के मुताबिक कोचिंग का कोर्स खत्म होने के बाद वो घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इससे पहले कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र की उम्र 17 से 18 साल थी।  


 

About The Author: Swatantra Prabhat UP