Kushinagar : भारत रत्न सुबास चंद्र बोस जी मनाई गई जयंती

जिलाधिकारी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ, छात्र-छात्राओं ने मिलकर बनाया सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। 
भारत रत्न सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आज उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के कम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी दिन मंगलवार को कक्षा 08 से 12 तक के समस्त विद्यालयो एवं जनपद स्तर पर उदित नारायण इण्टर पड़रौना मे विद्यालयों के छात्रों के साथ-साथ गोस्वामी तुलसी दास इण्टर कालेज, सियोबाई इण्टर कालेज, हनुमान इण्टर कालेज एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनायी गयी।
 
 
जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सभी को यातायात नियमों के पालन हमेशा पूरी तत्परता के साथ करना चाहिए। कहा कि बच्चे व युवा देश के भविष्य हैं। हम सभी यातायात के नियमों का पालन कर दुर्घटना से बच सकते है। दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं तथा पीछे बैठे हुए व्यक्ति को हेलमेट अवश्य पहनाए । चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन ड्राइविंग के समस्त नियमों का अनुपालन अवश्य करें। तेज रफ्तार में वाहन कदापि न चलाएं। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा नियमों के पालन किये जाने की जानकारी दी गयी।
 
इस अवसर पर सदर विधायक पड़रौना के प्रतिनिधि, एआरटीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य उदित नारायण इण्टर कालेज पडरौना, सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी, टीएसआई यातायात विभाग, विद्यालयों के समस्त अध्यापकगण, बीएसए ,शिक्षा विभाग के कर्मचारी, यातायात विभाग, परिवहन विभाग के कर्मचारी एवं अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP