युवा महोत्सव के पहले दिन गायको ने  गीतो से बाधी समा।

मैराथन में सीनियर में मुकेश सिंह व जूनियर मनोज पाल ने मारी बाज़ी।

स्वतत्र प्रभात
कोराव, प्रयागराज। 
 
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ ।
 
 सुबह के समय कार्यक्रम का शुभारंभ कोराव थाना प्रभारी विनोद कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का  किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा और कार्यक्रम का सचालन दिनेश चौधरी ने किया जिसमे हर साल कि भाती इस वर्ष भी दौड़ का आयोजन हुआ
 
जिसमें  कई विद्यालय के बच्चों ने भाग जिसमे सीनियर प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर मुकेश कुमार सिंह, व द्वितीय स्थान पर प्रदीप कुमार सिंह, और तृतीय स्थान पर अंकित शुक्ला, व जूनियर मैराथन में प्रथम स्थान पर मनोज पाल,द्वितीय स्थान पर सोनू पाल,तृतीय स्थान पर आकाश कुशवाहा और बैतमिंटन में अंकित मिश्रा और हिमांशु कुशवाहा ने मारी बाजी उसके बाद फिर मंच द्वारा बिरहा गायक राजकुमार निराला,रंजना रंजन तथा भोजपुरी गायक अनुज कुमार योगी,रबिता कोयल ने अपनी भोजपुरी गीतों से समां बांधा। आज प्रथम दिन के मुख्य  कार्यक्रम में मुख्यरूप से आयोजक कुमार कपिल,अध्यक्ष आशाराम मिश्रा,उपाध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा, पत्रकार तेजनारायण कुशवाहा,राहुल श्रीवास्तव,दुर्गा सिंह,नितिन मिश्रा,राजेश सिंह ,संतोष सिंह,नरेश वर्मा,अखिलेश कुशवाहा,सूर्यमणि कुशवाहा आदि  सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP