व्यस्ततम क्षेत्रों में सुमार राजा बाजार है बुरी तरह अतिक्रमण की चपेट में

पूरे दिन लगा रहता है जाम, वीआईपी लोगों से जुड़े होने के बाद भी क्षेत्र की उपेक्षा से है लोगों में नाराजगी

स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ।
 
पुराने शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में सुमार राजा बाजार इन दिनों इस कदर अतिक्रमण की चपेट में है कि पूरे दिन यहां पर जाम के हालात बने रहते हैं। राजाबाजार चौराहे की आधी से ज्यादा सड़क पर फल और सब्जी वालों ने कब्जा कर रखा और बाकी पर अवैध तरीके से गाडियां खड़ी रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय पार्षद और जिम्मेदार अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
 
राजा बाजार पुराने शहर का अत्यधिक व्यस्त इलाका है यहां का रास्ता वैसे ही कम चौड़ा और उस पर सड़क पर अतिक्रमण ने यहां के लोगों का आना जाना दूभर कर दिया है। आलम यह है कि अगर दिन में किसी गंभीर मरीज को उपचार के लिए अस्पताल ले जाना हो तो वो शायद ही समय पर अस्पताल पहुंच पाए। बीजेपी के दिग्गज नेताओं का गढ़ होने और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के निजी आवास के करीब होने के बाद भी इस क्षेत्र की अफसरों के द्वारा अनदेखी समझ से परे है।
 
स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और महापौर सुषमा खर्कवाल से मांग की है की उन्हे इस समस्या से निजात दिलाई जाए। 

About The Author: Swatantra Prabhat UP