सहायक आयुक्त राज्य कर के पद पर चयनित हूई अनुकृति मिश्रा।

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में टापर की सूची मे सामिल।

इफको के पूर्व वरिष्ठ महाप्रबंधक गिरधर मिश्रा की पुत्री हैं अनुकृति मिश्रा।
 
स्वतंत्र प्रभात।
 ब्यूरो प्रयागराज।
 
इफको के पूर्व वरिष्ठ महाप्रबंधक गिरधर मिश्र की सुपुत्री अनुकृति मिश्रा बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में न केवल सफल हुई बल्कि टॉपर की सूची में आठवी रैंक हासिल करके अपनी जगह बनाई। 
 
पहले ही परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली अनुकृति मिश्रा सहायक आयुक्त राज्य कर के पद पर चयनित हुई । उनके चयन होने पर  न केवल उनके माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं बल्कि इफको के अनेक अधिकारी भी उनकी लड़की की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है और बधाई दी है।
दिल्ली  स्कूल ऑफ  इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा प्राप्त करने वाली अनुकृति मिश्रा के पिता की गणना बहुत ही ईमानदार अधिकारियों में होती थी और वह एक बहुत कुशल  तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में इफको में  सेवा करते हुए वरिष्ठ महाप्रबंधक पद से पिछले वर्ष रिटायर हुए थे।
 
 अच्छे संस्कार में पली बढ़ी मिश्रा अपनी पहली सफलता को माता-पिता के आशीर्वाद और संस्कार को बताया ।सुश्री मिश्रा का कहना है कि उनका लक्ष्य अभी बहुत आगे जाने का है लेकिन पहले ही परीक्षा में सहायक आयुक्त राज्य कर के पद पर चयनित होने में उन्हें संतोष है। अनुकृति के इस सफलता पर इफको ऑफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी इफको कर्म चारी संघ के अध्यक्ष पंकज पांडे महामंत्री विनय यादव तथा अनेक संगठनों ने उन्हें बधाई दी है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP