कुशीनगर : कल किन्नरपट्टी में श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकलेगी भव्य कलश यात्रा

अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की किन्नरपट्टी में 22 को होगी श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जनपद के विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के खिरकिया स्थान जटहां मार्ग के किन्नरपट्टी बाजार में स्थित पतिलार की देवी माई के स्थान परिसर में आगामी तिथि 22 जनवरी को श्री पवन सुत हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसकी तैयारी सरस्वती देवी हाई स्कूल के प्रबंधक विपिन श्रीवास्तव एवं सहयोगियों के द्वारा पूरी जोश और हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में किया जा रहा है। इसी के निमित्त आयोजित यज्ञ कार्यक्रम हेतु कल गुरुवार को सुबह 8 बजे माता एवं बहनों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकलेगी जो बिहार के तट पर अविरल धारा बहने वाली गंगा जी के पावन धरा पर उपस्थित विद्वान पंडितो द्वारा कलश पूजन संकल्प कराने के साथ गंगा जल लेकर पुनः हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर लौट कर स्थापित करेगी।

यज्ञ हवन कुंड की पूजा अर्चना के साथ पांचवे दिन तक राम भजन कीर्तन कार्यक्रम चलेगा और इसी दौर में श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की सनातनी धर्म अनुष्ठान पूजा पाठ कर 22 जनवरी को श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जायेगी। कल गुरुवार को निकलने वाली भव्य कलश यात्रा में क्षेत्र के कुंवारी कन्यायें और भक्त गणों से आयोजक विपिन श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह द्वारा अधिक से अधिक संख्या में हनुमान भक्तजनों से भाग लेने की अपील किया गया है। 

About The Author: Swatantra Prabhat UP