केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियों को आसानी से मिल रहा है- कौशल किशोर 

ग्राम पंचायत भसण्डा मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र पाण्डेय की मौजूदगी मे हुआ सम्पन्न । 

विनीत कुमार मिश्रा
(जिला संवाददाता)
 
लखनऊ
 
सोमवार को राजधानी लखनऊ की विकासखण्ड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत भसण्डा के खेल मैदान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद एवं केंद्रीय आवासन राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र पाण्डेय , बीडीओ पूजा सिंह , चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पाण्डेय सत्यम की मौजूदगी मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया ।
 
 
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद एवं केंद्रीय आवासन राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को ग्राम प्रधान ललित शुक्ल ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम मे मौजूद स्कूली छात्राओं ने माँ सरस्वती की वन्दना एवं नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं कार्यक्रम मे मंच का संचालन इंजीनियर राजकिशोर शुक्ला ने किया ।
 
 
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र पाण्डेय धीरु ने कार्यक्रम मे मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी । जिलाध्यक्ष धीरु पाण्डेय ने आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज की जानकारी दी एवं बताया कि आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का  मुफ्त इलाज सरकार द्वारा वहन किया जाता है जिसके पास आयुष्मान कार्ड नही है वह अपना कार्ड संबंधित अधिकारी से जरूर बनवा ले ।
 
 
वहीं मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कार्यक्रम मे मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारदर्शी योजना लागू करके भ्रष्टाचार कम किया है और सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का आसानी से लाभ मिल रहा है चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या उज्जवला योजना हो सभी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है । सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्त अभियान के बारे मे जिक्र करते हुए कहा कि सभी को नशे से दूर रहना चाहिए नशा हमारे समाज को नर्क कि तरफ ले जाता है ।
 
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिंह , अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उदय राज शर्मा , एडीओ पंचायत अशोक यादव , ग्राम प्रधान भसण्डा ललित शुक्ला , प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बबलू , पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी , प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक दीक्षित  ,पंचायत सचिव प्रतिभा शर्मा , साधना रावत , वन्दना शर्मा सहित सैकड़ों की तादात मे ग्रामीणों की मौजूदगी रही ।
 
 
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters