माघ मेला में  भी स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु UP 112

अपर पुलिस महानिदेशक ने लिया जायजा।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
  रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के प्रांगण में UP 112 की तैयारियो का जायजा लेने पहुंची अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत IPS का माघ मेला क्षेत्र में सलामी गार्द के साथ स्वागत किया गया | मानसरोवर सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों का किसी भी आपात  कालीन स्थिति में UP 112 आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर रहे।
 
 
उन्होंने  UP112 की आकस्मिक सेवाओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि माघ मेला सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मेला क्षेत्र में आपातकालीन सेवा UP 112 के संसाधनों की बढ़ोतरी की जा रही है मेला क्षेत्र में घटना/दुर्घटना जैसी आपातकाल सूचना पर सहायता मांगने वाले व्यक्ति/श्रद्धालु के पास औसत रिस्पांस के साथ अभिलंब पहुंच जा सके और उस व्यक्ति/श्रद्धालु की सहायता की जा सके इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती नीरा रावत IPS नें मेला क्षेत्र का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री रमित शर्मा के साथ कोतवाली माघ मेला मे बन रहे UP112 के कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम माघ मेला पहुंचकर  आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए | 
 
 माघ मेला प्रयागराज आगमन पर पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र माघ मेला के द्वारा सधन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया | इस दौरान अन्य पुलिस अधीक्षक के साथ अधिकारी / कर्मचारी भी गण उपस्थित रहे |
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP