जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का विधायक ने किया उद्घाटन

कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ सपने पूरा करें -अजय सिंह

बस्ती।
 
युवा कल्याण विभाग के संयोजन में दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन हरैया विधानसभा के ग्रामीण स्टेडियम सूदीपुर में हरैया विधायक अजय सिंह ने गुरुवार को किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने तथा हमेशा अच्छे सपने देखना एवं उसे पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प हेतु प्रेरित किया।
 
खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि खेल और नियमों का सीधा जुड़ाव है। बिना नियमों के खेल संभव ही नहीं है। नियमों का अनुपालन ही अनुशासन है। खेल एक टीम वर्क से ही संपन्न किए जाते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से जीवन में आगे बढ़ने की दिशा प्राप्त होती है। खेल के प्रथम दिन गोला क्षेपण में कप्तानगंज की प्रीती प्रथम तथा रामनगर की प्रतिभा द्वितीय, 100 मी. जूनियर बालिका वर्ग में पंजिका प्रथम सजनी गुप्ता द्वितीय तथा लक्ष्मी तृतीय स्थान, 800 मी. सीनियर बालक वर्ग में कपिल प्रथम धीरज द्वितीय तथा सूरज तृतीय स्थान पर रहे।
 
   इस अवसर पर पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी बस्ती इंद्रजीत मौर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी संत कबीर नगर अरुण कुमार पाण्डेय, नवनीत तिवारी, अभिषेक चौबे, उद्धव मौर्य, मनीराम मौर्या, राम सिंह, रामविलास, विनोद तिवारी, राम उजागर पाण्डेय, विनोद कुमार, परवेज आलम, प्रेम प्रकाश यादव, रणजीत, रमेश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP