प्रशासन की उदासीनता के कारण छुट्टा पशु बन रहे हैं लोगों के लिए भारी समस्या।   

  स्वतंत्र प्रभात।
 नारी वारी।
 
 क्षेत्र में बढ़ती पशुओं की संख्या से किसानों के लिए फसलों की रखवाली करना मुश्किल होता जा रहा है इस तरफ किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान न जाने से अक्सर लोगों को भारी दुर्घटना का शिकार होना आम बात हो गई है।
 
          वहीं दूसरी तरफ हाईवे पर बड़े वाहनों से पशुओं का कुचला जाना यह भी समस्या का कारण बना हुआ है नारीबारी के अतेंद्र चतुर्वेदी का कहना है की सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारियों के कारण सिर्फ कागजों पर ही सीमित है।
 
      जिससे किसानों को दर्द भरी रात में जाग कर फसलों की  रखवाली करनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि यह समस्या पशुओं के लिए भी है और आम जनमानस के लिए भी ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP