Kushinagar : दौड़ में शामिल खिलाड़ियों को बुलबुल ने सम्मानित कर बढ़ाया सम्मान

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। विकासखण्ड विशुनपुरा के बलकुड़िया ग्रामसभा में द आइकोनिक कॉन्सेप्ट क्लासेज द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पधारे नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रतिनिधि जायसवाल ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर व परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन कर विजेताओं को सम्मानित भी किया।

 

बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में काजल राजभर, सोनमती यादव व डिंपल यादव तथा बालक वर्ग 1600 मीटर दौड़ में रवि विश्वकर्मा, शिवकुमार निषाद तथा चंदन यादव के अलावा 200 मीटर बालक वर्ग में करण यादव सहित अन्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीते। कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने बताया कि वर्तमान मोबाइल युग में खेल के मैदान से नाता रखने वाला आज का बच्चा लम्बा व स्वस्थ जीवन जीने के लिये अभी से तैयार है। बदलते परिवेश में जिस तरह समाज खेल के मैदान से दूर होता जा रहा है ये घोर चिंताजनक है। प्रतिभाओं से भरी हमारी भारत भूमि में ग्रामीण क्षेत्र के ये बच्चे निश्चित तौर पर आज स्थानीय तो कल को देश के लिए मेडल लाएंगे। साथ ही प्रतियोगिता में जीत हासिल न कर पाने वालों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हिस्सा लेना खेल में जीत हासिल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इस दौरान उनके साथ बलकुड़िया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी विशुनपुरा ब्लॉक सुनील सिंह, खेल आयोजक प्रेमचन्द्र चौरसिया, कोच मुन्ना रौनियार, सार्थक यादव, शिवपाल यादव, घनश्याम चौहान, भोला जायसवाल, बृजभूषण गुप्ता, बैकुंठ रौनियार, जोगिंदर चौरसिया के अलावा बृजेश शर्मा, अनूप गोंड, मानस मिश्र, राजेश कुशवाहा, कुंदन जायसवाल, विजय चौधरी, फेकू प्रसाद, मुन्ना पाल, रमाकांत पाल, कंचन पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

About The Author: Swatantra Prabhat UP