महिलाओं के सामने नतमस्तक राजस्व टीम

नहीं हो पाई नापी की कार्यवाही

स्वतंत्र प्रभात
आलापुर अम्बेडकर नगर।

 जनपद में स्थित आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्वे निकसपुर में आबादी के बीच  पूर्व में बने रास्ते के में ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से नाली निर्माण कार्य शुरू करवानें के दौरान गांव निवासी उमेश पाठक एवं रमेश पाठक द्वारा कुछ घर की मनबढ़ महिलाओं द्वारा नाली निर्माण कार्य को रोका जा रहा है विगत दिनों ग्राम प्रधान द्वारा एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर पैमाइश की मांग की गई

 जिसके बावजूद सोमवार को पैमाइश के लिए पहुंचे हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस बल को लोगों ने लतेड़ना शुरू कर दिया जिसमें नापीं करने गयी पूरी राजस्व टीम एवं फोर्स परेशान हो गयी ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवार एवं महिलाएं मनबढ़ है कभी भी किसी के साथ कुछ गलत हरकत को अंजाम पहुंचा सकते है रास्ता पूर्व में बना हुआ था उसी के मध्य प्रधान जी नाली निर्माण कार्य करवा रहे हैं 

जिसमें उक्त लोग रोड़ा बनने का कार्य कर रहे हैं मामले में ग्राम प्रधान ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व मनरेगा से कार्य हुआ है जिसमें जाबकार्ड धारकों द्वारा मजदूरी कर रास्ते का निर्माण किया गया था जिसके मध्य गांव की आम जनता द्वारा नाली का प्रस्ताव रखा गया जो हम करवा रहे जिसमें उक्त लोग रोड़ा बनने का कार्य कर रहे हैं।

मामले में एसडीएम आलापुर ने बताया कि हमारे लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक की टीम मौके पर पहुंची है अगर मामले का निस्तारण नहीं होता है तो मैं स्वयं निरीक्षण कर कार्यवाही करने का कार्य करूंगा विकास कार्य रूकेगा नहीं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP