ऋषि संतोष कुमार शर्मा द्वारा पीड़िता रूपा देवी विश्वकर्मा के संग मिलकर डीएम एसपी को पांच सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन 

 

लखीमपुर खीरी ।

 मंगलवार को मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंगलवार को लगभग दिन के 11 बजे  जिला अधिकारी खीरी कार्यालय  व पुलिस अधीक्षक खीरी कार्यालय पहुंच कर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार  को संबोधित ज्ञापन सौंपा। 

जिला अधिकारी कार्यालय में अपर जिला अधिकारी संजय सिंह व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण सिंह को मनरेगा के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्राम बोझबा थाना पलिया जिला खीरी में दिनांक 26/12/2023 को शाम लगभग पांच बजे रूपा देवी विश्वकर्मा पत्नी राजू कुमार विश्वकर्मा के घर के अंदर 4 - 5 लोग नाजायज औजारों से लैस होकर जबरदस्ती इज्जत लूटने की नियत से घर में घुस आए थे। 

और रूपा देवी की इज्जत लूटने पर  आमादा हुए थे।  रूपा देवी ने जोरों से शोर गुल किया तब उनकी सास सुदामा देवी अपनी बहू रूपा देवी को बचाने के लिए दौड़ आई। तब राजा कुमार पुत्र संजय कुमार आदि सास के दोनों हाथ तोड़ डाले। दोनों महिलाओं ने जोरों से शोर गुल किया तब गांव के बहुत से लोग दौड़ आए नहीं तो रूपा देवी विश्वकर्मा की इज्जत लूट लेते और दोनों को जान से मार देते इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि दोनों महिलाओं की आए दिन सुरक्षा की जाए तथा जो तहरीर रूपा देवी ने घटना के दिन थाना पलिया पहुंच कर दी थी। 

उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाए। श्री शर्मा ने जोर देकर कहा महिलाओं को संरक्षण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दे रहे है। महिलाओं के सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को चाहिए दोनों महिलाओं ग्राम बोझबा थाना पलिया जिला खीरी पहुंच कर 10 - 10 लाख रुपए उनके सम्मान के लिए दे। क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री 16 करोड़ वैज्ञानिक विश्वकर्मा के पूरे देश में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना चला रहे है। 

फिर भारत के 16 करोड़ विश्वकर्माओ का लखीमपुर खीरी में महिलाओं के साथ ऐसे दुष्कर्म करने वाले पर पुलिस प्रभारी निरीक्षक पलिया तहरीर के आधार पर मुकदमा थाने में पंजीकृत क्यों नहीं करवाया। रूपा देवी को अनपढ़ समझ कर मनगढ़ंत मुकदमा थाने में दर्ज करवाकर धारा 323,504,506 के तहत की मुकदमा नकल दे दी। 

मनरेगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से मांग की है कि कोतवाल पलिया व अन्य दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ  कानूनी कार्यवाही करके बर्खास्त किया जाए। रूपा देवी विश्वकर्मा का ग्राम बोझबा में मात्र एक मकान उनके पूरे परिवार को जान से मार कर लासे गायब करवा सकते है। 

श्री शर्मा ने जोर देकर कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न का मुकदमा तहरीर के आधार पर  कोतवाली पलिया में दर्ज न किया गया तो मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत एवं विश्वकर्मा समाज विधानसभा लखनऊ के सामने धरना प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन देते समय प्रदेश अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष खीरी एड० बालकृष्ण शर्मा, एड० संतोष शर्मा कानूनी सलाहकार मनरेगा, एड० राजू खान, पीड़ित रूपा देवी विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि सुलोचना शर्मा, शिवम शर्मा एड,  सर्वेश राजपूत एड , नीरज कुमार, मिश्रा शर्मा प्रतिनिधि केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी लि० लखीमपुर/ प्रभारी राष्ट्रीय सोशल मीडिया मनरेगा आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP