गोला फेक में अभिषेक सिंह ने मारी बाजी

खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास : कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
 
 
शिवगढ़,रायबरेली।
 
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा क्षेत्र के श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित 2 दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन लंबी कूद, ऊंची कूद, वॉलीबॉल,गोला फेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोला फेक में अभिषेक सिंह ने प्रथम, शिवकुमार ने द्वितीय, धीरज मौर्य ने तृतीय स्थान अर्जित किया। खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक दल विभाग अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी शिखा सिंह द्वारा किया गया।
 
ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहाकि खेल मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू हैं। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।आत्मसम्मान एवं टीम नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। इसके अलावा, खेल एक व्यक्ति के चरित्र को बनाने अनुशासन और धैर्य को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर विद्यापीठ के प्रधान लिपिक राजबहादुर सिंह,धर्मेंद्र अवस्थी, भास्कर सिंह, मुकेश सिंह, रंजीत कुमार, इंद्रजीत,करुणेश कुमार गिरि,टेडू सिंह उर्फ वीरेंद्र बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP