कोहरे में  माकड्रिल का आयोजन!

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज ।
 
इफको फूलपुर इकाई में आनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया।  अमोनिया रिसाव जैसी स्थिति पैदा की गई। इफको प्रबंधन एवं समस्त विभागाध्यक्षों के साथ ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने इस तरह के मॉक ड्रिल को जरूरी बताया ।
 
 इस दौरान अग्निशमन विभाग (इफको), स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश, सुरक्षा विभाग की टीमों ने पूर्वाभ्यास में सहयोग किया। पूर्वाभ्यास में  स्टेशन सोरांव प्रभारी रमई राम, महाप्रबंधक संजय वैश्य व एम.डी.मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः संजय भंडारी, डॉ अनीता मिश्रा, रत्नेश कुमार, अरूण कुमार, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, उपमहाप्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा पी.के.वर्मा, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी ,चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश, जनसम्पर्क अधिकारी सोनू तिवारी, मुख्य प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा संजीव कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल दिनेश सिंह, सतर्कता अधिकारी अजय मिश्र एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP